क्रिप्टो ब्रोकर वोइयाजे ने दिवालिया घोषित होने का आवेदन दिया

Crypto Broker Voyage Files For Bankruptcy
क्रिप्टो ब्रोकर वोइयाजे ने दिवालिया घोषित होने का आवेदन दिया
सैन फ्रांसिस्को क्रिप्टो ब्रोकर वोइयाजे ने दिवालिया घोषित होने का आवेदन दिया

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। क्रिप्टोकरेंसी ब्रोकर वोइयाजे डिजिटल ने बुधवार को दिवालिया घोषित होने के लिए चैप्टर 11 के तहत आवेदन किया है। वाइयोजे ने सिंगापुर आधारित क्रिप्टोकरेंसी हेज फंड थ्री एरोज कैपिटल (3एसी) में भारी निवेश किया था लेकिन गत सप्ताह 3एसी ने चैप्टर 15 के तहत बैंकरप्सी फाइल कर दी थी।

ऐसे में वोइयाजे के लिए संकट और गहरा हो गया था। एरोज कैपिटल ने वोइयाजे को 15,250 बिटकॉइन और 350 मिलियन डॉलर के यूएसडीसी यानी स्टेबलक्व ॉइन यानी 65 करोड़ डॉलर से अधिक के ऋण का भुगतान नहीं किया था। चैप्टर 11 के तहत बैंकरप्सी फाइल करने से वोइयाजे के खिलाफ दर्ज मामले होल्ड हो जाएंगे लेकिन कंपनी संचालन में रहेगी। उसे वापसी की योजना बनाने के लिए समय दिया जाएगा।

वाइयाजे के सीईओ स्टीफन एरलिक ने कहा कि गतकुछ माह से क्रिप्टो बाजार में जारी भूचाल के कारण 3एसी ऋण का भुगतान नहीं कर पाया, जिसकी वजह से कंपनी को दिवालिया घोषित होने का निर्णय लेना पड़ा। वोइयाजे ने इस सप्ताह के शुरूआत में अपने प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकार के डिपोजिट, निकासी और लॉयल्टी रिवार्ड पर रोक लगा दी थी।

इसके प्लेटफॉर्म पर करीब 1.3 अरब डॉलर के क्रिप्टो एसेट और ग्राहकों के लिए 35 करोड़ से अधिक नकदी है। कंपनी ने कहा कि उसके पास 11 करोड़ डॉलर से अधिक नकदी और क्रिप्टो एसेट है, जो उसके संचालन में मदद करेगा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 July 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story