स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी, सोना-चांदी के भाव में फिर आई गिरावट

स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी, सोना-चांदी के भाव में फिर आई गिरावट
स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी, सोना-चांदी के भाव में फिर आई गिरावट
स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी, सोना-चांदी के भाव में फिर आई गिरावट
हाईलाइट
  • चांदी 150 रुपए की गिरावट के साथ 38
  • 600 रुपए प्रति किलोग्राम
  • वैश्विक बाजार की तो यहां भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही
  • सोने का भाव 65 रुपए की गिरावट के साथ 34
  • 285 रुपए प्रति 10 ग्राम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सोना-चांदी की कीमतों में फिर एक बार गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 65 रुपए की गिरावट के साथ 34,285 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ओर से मांग में कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में नर्मी देखने को मिली है। 

सोने में मंदी के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंदी देखी गई है। चांदी 150 रुपए की गिरावट के साथ 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली घटने के कारण चांदी के भाव में यह मंदी हुई है।

वैश्विक बाजार
बात करें वैश्विक बाजार की तो यहां भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। न्यूयॉर्क में सोने के भाव बढ़त के साथ 1,416.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। वहीं चांदी का भाव गिरकर 15.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे पहले वैश्विक स्तर पर सोने के भाव छह सालों के उच्चतम स्तर पर थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "अमेरिका-चीन के बीच अहम व्यापार वार्ता से पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर बाजार में सोने का भाव 1,420 डॉलर के आसपास चल रहा था। कमजोर डॉलर से भी सोने की कीमतों को मजबूती मिली। 

दिल्ली में सोना-चांदी के भाव
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 65 रुपए की गिरावट के साथ 34,285 रुपए और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 65 रुपए की गिरावट के साथ 34,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गिन्नी सोने की कीमत 26,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। कारोबारियों के अनुसार, स्थानीय ज्वैलर्स की लिवाली घटने से सोने की कीमतों में यह मंदी देखी गई।

वहीं चांदी में 150 रुपए की गिरावट देखी गई। इसके भाव 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में भी मंदी देखी गई। यह 13 रुपए गिरकर 37,591 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसके अलावा चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर और चांदी के सिक्कों की बिकवाली कीमत 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।
 

Created On :   29 Jun 2019 8:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story