दिल्ली में 17 दिनों में 10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े

Diesel became costlier by Rs 10 in 17 days in Delhi, petrol prices also increased
दिल्ली में 17 दिनों में 10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े
दिल्ली में 17 दिनों में 10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े

नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार 17वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल इन 17 दिनों में 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल का भाव 80 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.76 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 76.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली में दोनों ईंधनों के दाम में महज 36 पैसे प्रति लीटर का अंतर रह गया है और लगातार 17 दिनों में पेट्रोल का भाव 8.50 रुपये लीटर बढ़ गया है, जबकि डीजल 10.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 20 पैसे, 18 पैसे, 18 पैसे और 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 55 पैसे, 49 पैसे, 52 पैसे और 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

लगातार 17 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव जहां 8.50 रुपये लीटर बढ़ गया है और डीजल 10.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 79.76 रुपये, 81.45 रुपये, 86.54 रुपये और 83.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 79.40 रुपये, 74.63 रुपये, 77.76 रुपये और 76.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है, लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 43 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 42.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 43.26 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अगस्त डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 0.44 फीसदी की नरमी के साथ 40.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव 41.23 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।

Created On :   23 Jun 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story