दलाल स्ट्रीट पर मायूसी का माहौल, 800 अंक टूटा सेंसेक्स

Disillusionment on Dalal Street, Sensex breaks 800 points
दलाल स्ट्रीट पर मायूसी का माहौल, 800 अंक टूटा सेंसेक्स
दलाल स्ट्रीट पर मायूसी का माहौल, 800 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। कोरोना के गहराते प्रकोप से भारतीय शेयर बाजार में निराशा का माहौल बना हुआ है जिसके कारण सोमवार को सेंसेक्स फिर 800 अंक टूटा और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा गिरकर 9000 के नीचे आ गया।

सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 754.72 अंकों यानी 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 30,343.01 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 220.15 अंकों यानी 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ 8916.70 पर बना हुआ था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी के कहर के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार द्वारा लाए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बावजूद भी घरेलू शेयर बाजार का उत्साह नहीं बढ़ पाया क्योंकि बाजार को कुछ ज्यादा उम्मीद थी।

यही वजह है कि दलाल स्ट्रीट पर मायूसी के माहौल में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि पिछले सत्र से 150.53 अंकों की बढ़त के साथ 31,248.26 पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही लुढ़ककर 30,265.67 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 21.45 अंकों की बढ़त के साथ 9158.20 पर खुलने के बाद लुढ़ककर 8,894.70 पर आ गया।

Created On :   18 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story