गांधी जयंती के अवसर पर घरेलू शेयर, कमोडिटी बाजार बंद
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बुधवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में नियमित कारोबार बंद रहा। पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है।
महात्मा का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। सत्य और अहिंसा के प्रबल पुजारी महात्मा गांधी ने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी बाजारों में गुरुवार से पूर्ववत नियमित कारोबार जारी रहेगा।
इस सप्ताह के आरंभिक दो सत्रों में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 361.92 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 114.55 अंकों यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ।
Created On :   2 Oct 2019 10:00 AM IST