मजबूत विदेशी संकेतों से झूमा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 34000 के पार

Domestic stock market falls due to strong foreign signals, Sensex crosses 34000
मजबूत विदेशी संकेतों से झूमा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 34000 के पार
मजबूत विदेशी संकेतों से झूमा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 34000 के पार

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार झूम उठा। उत्साहवर्धक माहौल में सेंसेक्स 793 अंकों की छलांग लगाकर 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 10000 के ऊपर ही खुला।

हालांकि सुबह 10.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 582.60 अंकों यानी 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 33,811.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 166.85 अंकों यानी 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 9980.55 पर बना हुआ था।

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 624.92 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 33,853.72 पर खुला और 34,022.01 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 201.10 अंकों की बढ़त के साथ 10014.80 पर खुला और 10046.15 तक उछला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा कॉरपोरेट बांड की खरीद शुरू करने से निवेशकों का मनोबल बढ़ा जिससे वाल स्ट्रीट में तेजी रही और एशियन बाजारों में मजबूती आई है। बता दें कि कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप के चलते पिछले सत्र में कारोबारी रुझान मंदा रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी।

Created On :   16 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story