कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज

Domestic stock market intensifies despite weak foreign signals
कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज
कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज
हाईलाइट
  • कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 144.56 अंकों की तेजी के साथ 41,299.69 पर खुला और 41,313.63 तक उछला। निफ्टी भी 29.10 अंकों की बढ़त के साथ 12,148.10 पर खुला और 12,159.10 तक चढ़ा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 122.21 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 41,277.33 पर बना हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 29.65 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 12,148.65 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले सत्र की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में लिवाली बढ़ने से तेजी लौटी है। हालांकि निवेशकों को बहरहाल आगामी आम बजट का इंतजार है, जिसमें सरकार देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए नई घोषणाएं कर सकती हैं।

उधर, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण वहां की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट आई है।

Created On :   28 Jan 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story