मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार चमका, सेंसेक्स 290 अंक उछला
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों स घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को फिर चमका। बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत करने के बाद सेंसेक्स 290 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी करीब 80 अंकों की बढ़त बनाई। सेंसेक्स 37000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना हुआ था।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 119.89 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 37,059.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 38.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 10,930.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 153.26 अंकों की तेजी के साथ 37,092.86 पर खुला और 37,230.40 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,046.11 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 55.05 अंकों की तेजी के साथ 10,946.65 पर खुला और 10,972.40 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,926.25 रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा बैठक के पहले शेयर बाजार में तेजी लौटी है। हालांकि बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशक फिलहाल सावधानी बरतेंगे।
आरबीआई की बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है और बैठक में लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा गुरुवार को होगी।
Created On :   4 Aug 2020 10:30 AM IST