अमेरिका से ट्रेड वॉर के लिए अलीबाबा तैयार, कहा- तलाश लेंगे दूसरा बाजार

E-commerce company alibaba is ready for trade war with america
अमेरिका से ट्रेड वॉर के लिए अलीबाबा तैयार, कहा- तलाश लेंगे दूसरा बाजार
अमेरिका से ट्रेड वॉर के लिए अलीबाबा तैयार, कहा- तलाश लेंगे दूसरा बाजार
हाईलाइट
  • अप्रैल से जून तिमाही नतीजों के ऐलान के वक्त कंपनी के वाइस चेयरमैन जोसेफ टाई ने ये बात कही।
  • चीन की निर्भरता एक्सपोर्ट पर पिछले सालों में कम हुई है: टाई
  • टैरिफ का मुकाबला करने में चीन की अर्थव्यवस्था सक्षम है।

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अमेरिका से ट्रेड वॉर के लिए तैयार है। कंपनी ने इस लड़ाई में खुद के मजबूत रहने की बात कही है। अप्रैल से जून तिमाही नतीजों के ऐलान के वक्त कंपनी के वाइस चेयरमैन जोसेफ टाई ने ये बात कही। टाई ने कहा है कि दुनिया में कारोबारी विस्तार के लिए काफी जगह है। चीन की निर्भरता एक्सपोर्ट पर पिछले सालों में कम हुई है। कंपनी ने दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टैरिफ का मुकाबला करने में चीन की अर्थव्यवस्था सक्षम है। अलीबाबा ने सी-फूड और दूसरी खाद्य वस्तुओं के इंपोर्ट के लिए कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों से करार किया है। जोसेफ टाई ने कहा कि अमेरिका में दिक्कतें आएंगी तो उसे अपने प्रोडक्ट के लिए दूसरे देशों में बाजार तलाशने में दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि चीन और अमेरिका ने गुरुवार को एक-दूसरे पर 1.12 लाख करोड़ रुपए (16 अरब डॉलर) के इंपोर्ट पर 25% शुल्क लागू किया है। दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद सुलझाने के लिए बातचीत भी बेनतीजा रही। गुरुवार को चीन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच 2 दिवसीय बातचीत खत्म हुई।

Created On :   24 Aug 2018 6:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story