आर्थिक हरित कोपलें स्पष्ट, सरकार अतिरिक्त कदम उठाने को तैयार : सीतारमण

Economic green people clear, government ready to take additional steps: Sitharaman
आर्थिक हरित कोपलें स्पष्ट, सरकार अतिरिक्त कदम उठाने को तैयार : सीतारमण
आर्थिक हरित कोपलें स्पष्ट, सरकार अतिरिक्त कदम उठाने को तैयार : सीतारमण
हाईलाइट
  • आर्थिक हरित कोपलें स्पष्ट
  • सरकार अतिरिक्त कदम उठाने को तैयार : सीतारमण

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक पुनर्जीवन प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाएगी, क्योंकि उच्च तीव्रता वाले संकेतकों से आर्थिक हरित कोपलें स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगी हैं।

वित्तमंत्री ने यूएसआईबीसी इंडिया आईडिया समिट के वेबिनार में बोलते हुए विद्युत उपभोग में वृद्धि, टोल संग्रह, बैंक लेन-देन और पीएमआई सूचकांक में सुधारों को अर्थव्यवस्था में हरित कोपलों का संकेतक बताया।

सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा कृषि के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था पुनर्जीवित हो रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है।

वित्तमंत्री ने हालांकि कहा कि इन हरित कोपलों के बावजूद सभी विकल्प खुले हुए हैं और उद्योग की प्रतिक्रिया को देखते हुए भविष्य में भी हस्तक्षेप किए जा सकते हैं।

सरकार के प्रोत्साहन उपायों को गिनाते हुए सीतारमण ने कहा कि जीडीपी का 10 प्रतिशत दिया गया है, जिससे लॉकडाउन व लॉकडाउन के असर से बाहर निकलने की इच्छुक कंपनियों पर ढेर सारा फर्क पड़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि महामारी के दौरान कई संरचनागत सुधारों की घोषणा की गई है।

वित्तमंत्री ने कहा कि कई बड़े सुधारों से संबंधित निर्णय दशकों से लटके हुए थे, जिन्हें लिए गए। इसमें कृषि को खोलने का निर्णय शामिल है।

उन्होंने यह भी कहा कि श्रम संहिता को पूरी तरह बदला गया है और इसे संसद की मंजूरी की जरूरत है।

Created On :   21 July 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story