एलन मस्क के पिता बने अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चों के पिता

Elon Musks father became the father of his own step daughters children, a big disclosure
एलन मस्क के पिता बने अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चों के पिता
बड़ा खुलासा एलन मस्क के पिता बने अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चों के पिता

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने दावा किया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ संबंध है, जिसने तीन साल पहले उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि यह बच्चा अनियोजित था। द सन को दिए एक इंटरव्यू में 76 वर्षीय एरोल ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले 35 वर्षीय बेजुइडेनहाउट के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत किया था।

2017 में एरोल ने अपने बच्चे इलियट रश का स्वागत किया था, जिसकी उम्र अब 5 साल है। वही, एलोर और बेजुइडेनहाउट की उम्र के बीच 41 साल का अंतर है। एरोल और बेजुइडेनहौट की मां हीड दोनों 18 साल तक साथ रहे थे। एरोल ने कहा, पृथ्वी पर हम केवल एक चीज के लिए है और वह है प्रजनन करना।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 July 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story