एयर इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईसैट्स की बिक्री के लिए ईओआई आमंत्रित

EOI invited for sale of Air India Express, AIsats with Air India
एयर इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईसैट्स की बिक्री के लिए ईओआई आमंत्रित
एयर इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईसैट्स की बिक्री के लिए ईओआई आमंत्रित
हाईलाइट
  • एयर इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस
  • एआईसैट्स की बिक्री के लिए ईओआई आमंत्रित

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय विमानन कंपनी को बेचने के अपने दूसरे प्रयास में सरकार ने सोमवार को एयर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए संभावित खरीदारों से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया। इसके साथ ही पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस व एआईसैट्स के लिए भी ईओआई आमंत्रित की गई है।

ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2020 है। योग्य बोलीदाताओं को 31 मार्च तक सूचित कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण एयर इंडिया को इसकी चार सहायक कंपनियों के ब्लॉक में रखा गया है। इसमें इंजीनियरिंग शाखा एआईईएसएल, फीडर एयरलाइन एलायंस एयर, ग्राउंड-हैंडलिंग व कार्गो सेवा प्रदाता एआईएटीएस शामिल हैं, जबकि इसकी होटल शाखा, होटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एचसीआई) इस प्रस्तावित विनिवेश का हिस्सा नहीं होगा।

मोदी सरकार का एयर इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों को 2018 में बेचने का कदम विफल हो गया था, क्योंकि किसी भी निजी समूह ने रुचि नहीं दिखाई थी। सरकार ने इससे पहले एयरलाइन का 76 फीसदी हिस्सेदारी देने की पेशकश की थी। इसके साथ प्रबंधन नियंत्रण भी था।

हालांकि, सरकार ने इस बार इसकी पूरी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है।

पिछली बार सरकार ने कंपनी में 24 फीसदी हिस्सेदारी और तदनुसार अधिकार रखने का प्रस्ताव दिया था, जिससे संभावित खरीदारों को हस्तक्षेप की आशंका थी और वे बोली प्रक्रिया से दूर रहे। ऋण और प्रतिकूल वातावरण जैसे उच्च ईंधन की कीमतों को भी रुचि नहीं दिखाने की वजह माना गया था।

Created On :   27 Jan 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story