सोनीपत से किसानों, खरीदारों के आजादपुर सब्जी मंडी आने पर रोक
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की सीमा से लगे हरियाणा के सोनीपत जिला से अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित आजादपुर सब्जी मंडी में न तो खरीदार आ आएंगे और न ही सब्जी व फल बेचने के लिए किसान आ पाएंगे।
दरअसल, आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने पर सोनीपत के जिलाधिकारी ने आजादपुर मंडी आने जाने पर रोक लगा दी है।
सोनीपत जिलाधिकारी की ओर से इस बाबत का आदेश रविवार को ही जारी हुआ। आजादपुर मंडी के कारोबारियों ने बताया इस आदेश के बारे में पता नहीं होने के कारण सोमवार को सोनीपत के कुछ खरीदार मंडी पहुंचे थे, मगर अब मंगलवार से वे नहीं आ पाएंगे।
आजादपुर एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने आईएएनएस से कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मंडी प्रषासन की तरफ से पूरी एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादपुर देश में फल और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी है, जहां देशभर के किसानों के उत्पाद आते हैं और खरीदार भी आते हैं, इसलिए मेडिकल एडवायजरी का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
सोनीपत जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के आजादपुर मंडी से सोनीपत में आने वाली सब्जियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगर सोनीपत से कोई भी किसान आजादपुर मंडी में फल व सब्जी बेचने जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और भारतीय दंड संहिता, 1973 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   28 April 2020 1:00 AM IST