विषम परिस्थिति में भी निर्बाध चल रही खेती-किसानी : तोमर

Farming is going on uninterrupted even in odd conditions: Tomar
विषम परिस्थिति में भी निर्बाध चल रही खेती-किसानी : तोमर
विषम परिस्थिति में भी निर्बाध चल रही खेती-किसानी : तोमर

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पैदा हुई विषम परिस्थिति में भी खेती और किसानी का काम निर्बाध चल रहा है। वह यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के मकसद से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियां, मसलन रबी फसलों की कटाई और ग्रीष्मकालीन फसलों यानी जायद सीजन की फसलों की बुवाई पर कोई असर नहीं पड़ा है।

तोमर ने कहा कि फसलों की कटाई और बुवाई निर्बाध गति से चले और किसानों के काम काज पर कोई असर नहीं हो इसके लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में खेती और किसानी से जुड़े कार्यों को छूट दी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि रबी दलहन और तिलहन फसलों की कटाई पहले ही पूरी हो चुकी है और गेहूं की कटाई अगले एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया, गेहूं की कटाई पूरे देश में करीब 88 फीसदी हो चुकी है और बाकी की भी कटाई अगले एक महीने में पूरी हो जाएगी।

रबी फसलों की सरकारी खरीद को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि विषम परिस्थिति के कारण गेहूं की खरीद देर से शुरू हुई लेकिन खरीद इस समय जोरों पर है और देशभर में अब तक 117 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इस सीजन के धान की फसल की खरीद का ब्योरा देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि धान की खरीद 18 लाख टन जबकि दलहन फसलों की खरीद 5 लाख टन हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि चालू बुवाई सीजन में अब तक 57.07 लाख हेक्टेयर में जायद फसलों की बुआई हो चुकी है जोकि पिछले साल के मुकाबले 38 फीसदी अधिक है और यह खुशी की बात है कि लॉकडाउन से बुवाई प्रभावित नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि देशभर में इस समय ई-नाम से 586 मंडियां जुड़ी हैं और एक मई तक इससे 100 और मंडियां जुड़ जाएंगी। उन्होंने बताया कि आगे इस प्लेटफार्म से 1000 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

-- आईएएनएस

Created On :   30 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story