ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर

Fuel price hike continues, petrol in Delhi Rs 105.84 per liter
ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर
महंगाई ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को देशभर में फिर से बढ़ गई है। तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में डीजल अब 102.52 रुपये प्रति लीटर जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 94.57 रुपये है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा दिन है। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

डीजल की कीमतों में अब पिछले 23 दिनों में से 19 बार बढ़ोतरी हुई है, जिससे दिल्ली में इस दौरान इसकी खुदरा कीमत में 5.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   17 Oct 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story