गो फर्स्ट 32 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी

GoFirst to launch 32 domestic flights
गो फर्स्ट 32 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी
सुविधा गो फर्स्ट 32 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी
हाईलाइट
  • गो फर्स्ट ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गो फर्स्ट एयरलाइन, जिसे पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था, अपने घरेलू नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 32 नई उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन अपने घरेलू नेटवर्क में अमृतसर, सूरत, देहरादून और आइजोल को जोड़ेगी और ये हवाईअड्डे दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों से जुड़े होंगे, जिससे क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा।

एयरलाइन ने कहा कि नए स्टेशनों के जुड़ने से इसकी मजबूत नेटवर्क क्षमता और महानगरों और टियर क शहरों के बीच बढ़ी हुई कनेक्टिविटी, ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी।

गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, हमें विश्वास है कि इन नए गंतव्यों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि ग्राहकों को महानगरों और अन्य महत्वपूर्ण शहरों और उससे आगे के लिए सीधी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।

आईएएनएस

Created On :   11 Nov 2021 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story