गिरावट पर दिवाली से महंगी धातुओं में सुधार, दिवाली के बाद 2,500 रुपये टूटा सोना

Gold prices improve due to fall in buying, gold broken by Rs 2,500 after Diwali
गिरावट पर दिवाली से महंगी धातुओं में सुधार, दिवाली के बाद 2,500 रुपये टूटा सोना
गिरावट पर दिवाली से महंगी धातुओं में सुधार, दिवाली के बाद 2,500 रुपये टूटा सोना
हाईलाइट
  • गिरावट पर लिवाली से महंगी धातुओं में सुधार
  • दिवाली के बाद 2
  • 500 रुपये टूटा सोना

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। गिरावट पर दिवाली से बुधवार को महंगी धातुओं के दाम में रिकवरी आई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में दिवाली के बाद के निचले स्तर से सोने के भाव में सुधार आया है और चांदी के दाम में भी रिकवरी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी में रिकवरी की एक वजह यह भी है कि तुलसी विवाह के साथ शादी का सीजन शुरू हो रहा है।

कोरोना वैक्सीन की प्रगति से सोने और चांदी में बीते दो हफ्ते के दौरान भारी गिरावट आई। दिवाली के बाद घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा है। चांदी भी बीते एक सप्ताह में करीब 5,000 रुपये प्रति किलो फिसली है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को सोने का भाव 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा जबकि दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग के विशेष सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 50,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार, चांदी का भाव दिवाली के बाद पहले सत्र में 16 नवंबर को 64,089 रुपये प्रति किलो तक उछली था, जबकि बुधवार को चांदी में 59,135 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी गई।

हालांकि, कारोबारियों ने बताया कि शादी का सीजन शुरू होने से गिरावट पर लिवाली बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

एमसीएक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 165 रुपये की बढ़त के साथ 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 48,390 रुपये तक टूटा।

जबकि चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 315 रुपये यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 59,936 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 59,135 रुपये प्रति किलो तक टूटा।

कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 5.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1,809.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,798.65 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। कॉमेक्स पर लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद रिकवरी आई है। कॉमेक्स पर चांदी में बीते सत्र से 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

 

पीएमजे/एएनएम

Created On :   25 Nov 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story