कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जीएसटी राजस्व संग्रह 6 फीसदी बढ़ा

GST revenue collection in Chhattisgarh increases by 6% amid Corona crisis
कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जीएसटी राजस्व संग्रह 6 फीसदी बढ़ा
कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जीएसटी राजस्व संग्रह 6 फीसदी बढ़ा
हाईलाइट
  • कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जीएसटी राजस्व संग्रह 6 फीसदी बढ़ा

रायपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष के अगस्त महीने के मुकाबले इस वर्ष अगस्त महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले वर्ष अगस्त माह में राज्य में जीएसटी संग्रह 1873 करोड़ रुपये था जो इस अगस्त में बढ़कर 1994 करोड़ रुपये हो गया है ।

राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के बीच जीएसटी का उच्च संग्रह, राज्य में कांग्रेस सरकार की आर्थिक नीतियों को दशार्ता है, जिसने बाजार में सकारात्मक वृद्धि को बढ़ावा दिया।

बयान में दावा किया गया कि प्रदेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, तेंदूपत्ता की बेहतर दर पर खरीदी तथा लघु वन उपज के दामों में वृद्धि से राज्य के ग्रामीणों, किसानों और आदिवासियों को सीधे फायदा पहुंचा है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था एवं बाजार कोरोना संक्रमण काल में गतिशील बने रहे।

बयान में आगे कहा गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी जीएसटी राजस्व संग्रह संबंधी रिपोर्ट में अगस्त 2020 में जीएसटी राजस्व संग्रह में आठ प्रतिशत की औसत गिरावट दर्ज की गई थी।

इस पृष्ठभूमि में, छत्तीसगढ़ ने संग्रह में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, इस प्रकार यह राज्यों में चौथे स्थान पर है।

एकेके/एसजीके

Created On :   2 Sep 2020 7:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story