तिमाही वित्तीय नतीजों से गुलजार बाजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Gulzar Bazaar, Sensex up 2%, Nifty (Roundup) due to quarterly financial results
तिमाही वित्तीय नतीजों से गुलजार बाजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
तिमाही वित्तीय नतीजों से गुलजार बाजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्रमुख घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर आने से गुलजार हुआ। जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 622.44 अंकों यानी 2.06 फीसदी की जबदरस्त तेजी के साथ 30,818.61 पर बंद हुआ और निफ्टी ने भी 9000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर विराम लिया।

निफ्टी पिछले सत्र से 187.45 अंकों यानी 2.11 फीसदी की बढ़त बनाकर 9066.55 पर बंद हुआ। कई प्रमुख घरेलू कंपनियों के पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजे आकर्षक रहे हैं, जिससे बुधवार को निवेशकों का मनोबल ऊचा हुआ और बाजार में रौनक छाई रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 36.58 अंकों की कमजोरी के साथ 30,159.59 पर खुला और 30,878.31 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 30,157.75 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 8889.15 पर खुला और 9093.80 तक चढ़ा, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 8875.35 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 166.09 अंकों यानी 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 11,278.22 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 117.19 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,472.37 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयरों में तेजी रही, जबकि चार शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (5.92 फीसदी), एचडीएफसी (5.61 फीसदी), एलएंडटी (4.85 फीसदी), टाटास्टील (4.17 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (3.85 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सेंसेक्स गिरावट वाले चार शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.85 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (2.45 फीसदी), भारती एयटेल (0.85 फीसदी) और एशियन पेंट (0.35 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही, जबकि एक में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में हेल्थकेयर (3.16 फीसदी), कैपिटल गुड्स (3.12 फीसदी), फाइनेंस (2.90 फीसदी), कंज्यूमर डयूरेबल्स (2.68 फीसदी) और तेल व गैस (2.52 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर का सूचकांक 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में कैपिटल गुड्स (1.38 फीसदी), एनर्जी (1.33 फीसदी), रियल्टी (0.60 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.13 फीसदी), हेल्थ (0.12 फीसदी) एवं इंडस्ट्रियल (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2726 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1395 में तेजी रही। जबकि 1146 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 185 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   20 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story