आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 2,250 करोड़ रुपये में बेच दी है।
बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही परिणामों की घोषणा करते समय बैंक ने कहा था कि वह अपने बहीखातों को दुरुस्त करने के लिए अवसर मिलने पर यह कदम उठाएगी। विनिवेश के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक की जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी लगभग 51.9 प्रतिशत बची है।
बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद उसने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के 10 रुपये मूल्य वाले 1,80,00,000 शेयरों का विनिवेश किया है। यह 31 मार्च, 2020 को कंपनी में बैंक की इक्वि टी शेयर पूंजी के 3.96 प्रतिशत के बराबर है। इससे बैंक को करीब 2,250 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी का 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए 14,789 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) है। कंपनी ने 2.65 करोड़ से अधिक पॉलिसी जारी की और 31 मार्च, 2019 तक 16 लाख से अधिक दावों का निपटान किया।
Created On :   19 Jun 2020 3:00 PM IST