कोरोना का खतरा टलने पर पर्यटन का सबसे सुरक्षित ठिकाना होगा भारत : मंत्री (आईएएनएस साक्षात्कार)

India will be the safest destination for tourism if Corona threat is averted: Minister (IANS interview)
कोरोना का खतरा टलने पर पर्यटन का सबसे सुरक्षित ठिकाना होगा भारत : मंत्री (आईएएनएस साक्षात्कार)
कोरोना का खतरा टलने पर पर्यटन का सबसे सुरक्षित ठिकाना होगा भारत : मंत्री (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप से देश के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि कोरोना के खतरे से निजात मिलने पर भारत दुनिया में पर्यटन का सबसे सुरक्षित ठिकाना बनकर उभरेगा।

उन्होंने कहा, महामारी का खतरा टलने के बाद भारत पर्यटन का पसंदीदा और सबसे सुरक्षित ठिकाना बनकर उभरेगा।

उन्होंने कहा कि जानलेवा कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार प्रयासरत है और दुनिया में भारत सबसे सुरक्षित ठिकाने के रूप में जाना जाता है। लिहाजा, कोरोना का कहर समाप्त होने के बाद भारत के प्रति पर्यटक आकर्षित होंगे।

पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, जानलेवा कोरोनावायरस के खिलाफ हमने शीघ्रता से कदम उठाया जिससे सबसे सुरक्षित देश के रूप में भारत की छवि बनी। मुझे उम्मीद है कि भारत जल्द ही पसंदीदा और सबसे सुरक्षित अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के ठिकाने के रूप में उभरेगा।

मेडिकल टूरिज्म में भारी कमी आने के संबंध में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय देश के पर्यटन उद्योग में सुधार को लेकर एक योजना बना चुकी है मगर इस दिशा में तभी कोई कदम उठाना संभव होगा तक लॉकडाउन समाप्त होगा।

कोविड-19 के दुनिया में पैर पसारने की शुरूआत के साथ जनवरी से ही भारत पर्यटन उद्योग प्रभावित रहा है, लेकिन मार्च में जब सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाना शुरू किया तब से पर्यटन उद्योग की स्थिति बदहाल हो गई है।

-- आईएएनएस

Created On :   15 April 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story