इंडियन ओवसीज बैंक ने ऋण पर ब्याज दर घटाए
By - Bhaskar Hindi |8 Jun 2020 6:46 AM IST
इंडियन ओवसीज बैंक ने ऋण पर ब्याज दर घटाए
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। चेन्नई स्थित स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक ने रविवार को कहा कि इसने एमसीएलआर से जुड़े ऋण पर ब्याज दर एक रात की अवधि के लिए 30 आधार अंक और एक महीने से एक साल की अवधि में 20 आधार अंक घटा दिए हैं, जो 10 जून से प्रभावी होगा।
बैंक ने एक बयान में कहा कि एमसीएलआर से जुड़ा ऋण सस्ता होगा।
आईओबी ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग दर (आरएलएलआर) से संबंधित ऋण पर ब्याज दर भी 7.25 प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है।
बयान में कहा गया है, खुदरा ऋण (हाउसिंग, शिक्षा, वाहन आदि), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण, जो आरएलएलआर से जुड़ा है, अब सस्ते दर पर उपलब्ध होगा।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST
Tags
Next Story