भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरूआत, देसी करेंसी भी हुई मजबूत
मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी करीब 180 अंक उछला।
सुबह 10.11 बजे सेंसक्स पिछले सत्र के मुकाबले 395.74 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 31839,12 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 114 अंकों यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 9313,5 पर कारोबार चल रहा था।
देसी करेंसी रुपया भी डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 34 पैसे की बढ़त के साथ 75.42 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा पर मुद्रा बाजार बंद रहा जबकि बुधवार को रुपया डालर के मुकाबले कमजोरी के साथ 75.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Created On :   8 May 2020 11:30 AM IST