भारत का जून उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6.09 प्रतिशत

Indias June Consumer Price Index 6.09 Percent
भारत का जून उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6.09 प्रतिशत
भारत का जून उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6.09 प्रतिशत
हाईलाइट
  • भारत का जून उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6.09 प्रतिशत

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भारत का खुदरा महंगाई दर या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जून में 6.09 प्रतिशत रहा है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी सामने आई है।

शहरी सीपीआई 5.91 प्रतिशत और ग्रामीण सीपीआई 6.20 प्रतिशत रही है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने हालांकि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण सीपीआई या खुदरा महंगाई पर करेस्पांडिंग आकड़े नहीं दिए हैं।

बड़ी बात यह कि देश के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में गिरावट का रुख दिखा है। जून में यह घटकर 7.87 प्रतिशत पर आ गया, जबकि मई में यह 9.20 प्रतिशत था।

सीएफपीआई की रीडिंग खाद्य उत्पादों के खुदरा मूल्य में बदलाव को मापती है।

आईसीआरए की प्रमुख अर्थशास्त्री, अदिति नायर ने कहा, तीन महीने के अंतराल बाद सीएसओ द्वारा जारी हेडलाइन सीपीआई महंगाई दर में जून 2020 के लिए महंगाई दर 6.1 प्रतिशत है, जो उम्मीद से अधिक है। यह फुटकर वस्तुओं, वस्त्र और फूटवियर, पान, तंबाकू आदि के कारण है।

Created On :   13 July 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story