भारत की नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 14 प्रतिशत से अधिक हुई

Indias wholesale inflation rises to over 14 percent in November
भारत की नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 14 प्रतिशत से अधिक हुई
सरकारी आंकड़े भारत की नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 14 प्रतिशत से अधिक हुई
हाईलाइट
  • वार्षिक दर अक्टूबर के 12.54 प्रतिशत के मुकाबले नवंबर में बढ़कर 14.23 प्रतिशत हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की नवंबर थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 14 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जिंसो,खाद्य पदार्थों और विर्निमित उत्पादों की ऊंची कीमतों के कारण नवंबर माह में क्रमिक और वर्ष आधारित मुद्रास्फीति की दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसके फलस्वरूप थोकमूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर अक्टूबर के 12.54 प्रतिशत के मुकाबले नवंबर में बढ़कर 14.23 प्रतिशत हो गई है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वार्षिक आधार पर थोकमूल्य सूचकांक में भी पिछले वर्ष नवंबर के मुकाबले काफी बढ़ोत्तरी हुई है और यह इस वर्ष नवंबर में बढ़कर 2.29 प्रतिशत हो गया है। मंत्रालय ने नवंबर माह के लिए भारत में थोक मूल्य कीमतों के सूचकांक आंकडों की अपनी समीक्षा में कहा है ‘‘नवंबर में मुद्रास्फीति की अधिक दर का प्राथमिक कारण खनिज तेलों, बुनियादी धातुओं, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रसायनों और रासायनिक उत्पादों एवं खाद्य उत्पादों की कीमतों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कीमतों में बढ़ोत्तरी होना है। 

आईएएनएस

Created On :   14 Dec 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story