इंडिगो ने इंदौर से जम्मू की सीधी उड़ान सेवा शुरू की
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्यसिंधिया ने नए मार्ग का वर्चुअल उद्घाटन किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए, एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्यसिंधिया ने नए मार्ग का वर्चुअल उद्घाटन किया। एयरलाइन के अनुसार, इंदौर से इस नए मार्ग को जोड़ना मध्य भारत से कनेक्टिविटी बढ़ाने की इंडिगो की रणनीति का एक हिस्सा है।
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से जम्मू तक सीधी कनेक्टिविटी, जो तीर्थयात्रियों के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है और जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार है।
नया मार्ग राज्य की बढ़ती आर्थिक और पर्यटन मांग को पूरा करेगा। हम अपनी लीन क्लीन फ्लाइंग मशीन पर एक किफायती, समय पर, सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंडिगो मध्य प्रदेश के लिए और भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे गंतव्यों से कनेक्शन सहित कुल 632 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है।
आईएएनएस
Created On :   28 March 2022 2:30 PM IST