जुलाई में 9.6 फीसदी गिरा औद्योगिक उत्पादन

Industrial production fell 9.6 percent in July
जुलाई में 9.6 फीसदी गिरा औद्योगिक उत्पादन
जुलाई में 9.6 फीसदी गिरा औद्योगिक उत्पादन
हाईलाइट
  • जुलाई में 9.6 फीसदी गिरा औद्योगिक उत्पादन

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। देश के औद्योगिक उत्पादन में बीते महीने जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 9.6 फीसदी की गिरावट रही, हालांकि कोरोना काल में बीते महीनों के आंकड़ों से देश के उद्योग की सेहत में सुधार के संकेत मिलते हैं। औद्योगिक उत्पादन के आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी हुए।

आंकड़ों के अनुसार, देश के आठ कोर औद्योगिक सेक्टरों के उत्पादन में बीते महीने जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 9.6 फीसदी की गिरावट रही जबकि इससे पहले कोरोना काल में अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 37.9 फीसदी, मई में 22 फीसदी जबकि जून में 12.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस प्रकार, अप्रैल से लगातार औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हुई, जिससे देश में औद्योगिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने का संकेत मिलता है।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के आरंभिक चार महीने यानी अप्रैल से जुलाई के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 20.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ये आधिकारिक आंकड़े वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के आर्थिक सलाहकार के कार्यालय से जारी किए गए हैं।

पीएमजे/एएनएम

Created On :   1 Sep 2020 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story