यह क्रीम निखारेगी आपके चेहरे की रंगत, दाग धब्बे से लेकर टेनिंग और सांवलेपन के लिए है इफेक्टिव

इंस्टा ब्राइट पैक यह क्रीम निखारेगी आपके चेहरे की रंगत, दाग धब्बे से लेकर टेनिंग और सांवलेपन के लिए है इफेक्टिव
हाईलाइट
  • डॉ अभिनीत गुप्ता ने इस क्रीम के बारे में काफी डिटेल से बताया है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों शादी- विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में दुल्हन हो या दूल्हा या फिर फंक्शन में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति हर कोई अपना खुद को स्पेशल दिखाना चाहता है। इसके लिए अपने चेहरे की रंगत को निखारने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जाते हैं। लेकिन रिजल्ट काफी कम मिल पाता है। यदि आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सिर्फ इंस्टा ब्राइट पैक (Insta Brite Pack) यूज कर सकते हैं।

लास्कोमिग इंटरनेशनल (लास्कोमिग इंटरनेशनल) की ओर से आने वाली यह क्रीम काफी इफेक्टिव है। डॉ अभिनीत गुप्ता ने इस क्रीम के बारे में काफी डिटेल से बताया है। उनके अनुसार, अगर आपको 5 से 6 शेड स्किन व्हाइटिंग चाहिए। स्किन लाइटिंग चाहिए। कोई भी दाग धब्बे हटाना है। चेहरा साफ चाहिए, सांवलापन हटाना है, टेनिंग हटाना है या कोई भी इश्यु है तो ये पैक आपके लिए मैजिकल पैक है और इसका असर पहली नाइट से ही दिखना स्टार्ट हो जाएगा। 

Created On :   5 Dec 2022 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story