चीन के कानसू प्रांत से नेपाल तक अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा बहाल
बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। चीन के कानसू प्रांत के लानचो शहर से दैनिक आवश्यकताओं, कपड़ों, जूतों और टोपियों, ऑटो पार्ट्स और निर्माण सामग्री जैसी वस्तुओं से लदी एक अंतरराष्ट्रीय माल ट्रेन 22 मई को रवाना हुई, जो हाईवे और रेलवे के जरिए दक्षिण एशिया के काठमांडू तक पहुंचेगी।
लानचो शहर से काठमांडू जाने वाली रेलगाड़ी दस दिनों में पहुंचेगी, जो कि समुद्री परिवहन से 35 दिन का समय बचेगा। 22 मई को रवाना हुई रेल गाड़ी में कुल 390 टन माल लादा गया है जिनका मूल्य 13 लाख अमेरिकी डॉलर है। यह हाइवे-रेल संयुक्त परिवहन सेवा चीन-नेपाल सीमा के चीलूंग बंदरगाह और चांगमू बंदरगाह के माध्यम से अंतत: काठमांडू तक चलेगी।
आंकड़े के अनुसार वर्ष 2016 के मई माह से लानचो शहर से अभी तक 380 रेलगाड़ियों के माल पहुंचाये गये हैं। सभी मालों का मूल्य चार अरब युआन रहा है।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )
-- आईएएनएस
Created On :   24 May 2020 1:00 AM IST