अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी

International flights will be suspended until 31 July
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया।

बाहर की उड़ानों को 15 जुलाई तक स्थगित रखने के निर्णय के ठीक एक सप्ताह बाद डीजीसीए का यह फैसला आया है।

नियामक ने कहा कि पहले के परिपत्र की वैधता को 31 जुलाई रात समय 11.59 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

परिपत्र में कहा गया, हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अलग-अलग मामलों के आधार पर अनुमति दी जा सकती है।

गौरतलब है कि विदेश में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लाने के लिए कुछ उड़ानों का परिचालन होता रहा है।

पिछले महीने, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का फिर से शुरू होना, आगमन वाले देश में सीमा स्वीकृति मानदंडों और यातायात मांग जैसे कारकों पर निर्भर करेगा।

वर्तमान में, उत्तरी अमेरिका-भारत क्षेत्र में निकासी उड़ानों की अच्छी मांग देखी गई है।

कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यात्री हवाई सेवाओं को 25 मार्च को निलंबित कर दिया गया था, हालांकि घरेलू हवाई सेवाओं को 25 मई से चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया गया है।

Created On :   3 July 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story