चीन में लौह अयस्क कमोडिटी बाजार में सूचीबद्ध
बीजिंग, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन में लौह अयस्क आधिकारिक तौर पर चीन के तालियान कमोडिटी एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो गया। इससे चीन के डेरिवेटिव सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। यह कदम लौह अयस्क के अंतरराष्ट्रीय मूल्य निर्धारण केंद्र के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
स्टील के लिए एक महत्वपूर्ण कच्चे माल के रूप में लौह अयस्क चीन के इस्पात उद्योग के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है और दुनिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क आयातक और उपभोक्ता भी है। हाल के वर्षो में देश और विदेशों में मैक्रोइकॉनमिक स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है और इस्पात उद्योग में अतिरिक्त क्षमता को हटाया जा रहा है। इसकी वजह से लौह अयस्क के फ्यूचर्स स्पॉट प्राइस में उतार-चढ़ाव होता रहता है।
तालियान कमोडिटी एक्सचेंज के प्रमुख ली चेंगछ्यांग ने कहा कि लौह अयस्क विकल्प के सूचीबद्ध होने के बाद वायदा और हाजि़र बाजार, घरेलू और विदेशी बाजारों को जोड़ने का नया पैटर्न बनेगा।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   9 Dec 2019 8:30 PM IST