जियो, फेसबुक भारत में वाणिज्य अवसरों को खोलने का काम करेंगी : जुकरबर्ग

Jio, Facebook will work to open commercial opportunities in India: Zuckerberg
जियो, फेसबुक भारत में वाणिज्य अवसरों को खोलने का काम करेंगी : जुकरबर्ग
जियो, फेसबुक भारत में वाणिज्य अवसरों को खोलने का काम करेंगी : जुकरबर्ग

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बुधवार को रिलायंस जियो में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की। फेसबुक अब रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को तैयार है।

इस बीच फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि दोनों कंपनियां भारत में लोगों के लिए वाणिज्य अवसरों को खोलने के लिए कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर काम करेंगी।

एक फेसबुक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि भारत एक बड़े डिजिटल परिवर्तन के बीच में है और जियो जैसे संगठनों ने करोड़ों भारतीयों और छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, इस समय यह बहुत ही अहम है, क्योंकि छोटे कारोबारी ही किसी भी अर्थव्यवस्था में सबसे खास होते हैं और अभी उन्हें हमारी मदद की जरूरत है। भारत में छह करोड़ से भी अधिक छोटे कारेबारी हैं और करोड़ों ऐसे लोग हैं, जो नौकरी के लिए उन पर निर्भर हैं। दुनिया में लॉकडाउन के इस वक्त में इनमें से बहुत सारे उद्यमियों को ऐसे डिजिटल टूल की जरूरत है, जिस पर वे अपने ग्राहकों को ढूंढ़ने और बात करने के लिए भरोसा कर सकें।

जुकरबर्ग ने इसके बाद कहा, यहां पर हम उन सबकी मदद कर सकते हैं और इसलिए हम जियो के साथ साझेदारी कर रहे हैं, ताकि लोगों और कारोबारियों की मदद की जा सके, जिससे नए मौके पैदा किए जा सकें। मैं मुकेश अंबानी और पूरी जियो टीम को इस साझेदारी के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। हम इस ओर कदम बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

वहीं एक वीडियो संदेश में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि यह साझेदारी निकट भविष्य में लगभग तीन करोड़ छोटी किराना दुकानों को सशक्त करेगी।

Created On :   22 April 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story