जियो को मिला तीसरा हाई प्रोफाइल इंवेस्टर, विस्टा करेगा 11,367 करोड़ का निवेश

Jio gets third high profile investor, Vista to invest Rs 11,367 crore
जियो को मिला तीसरा हाई प्रोफाइल इंवेस्टर, विस्टा करेगा 11,367 करोड़ का निवेश
जियो को मिला तीसरा हाई प्रोफाइल इंवेस्टर, विस्टा करेगा 11,367 करोड़ का निवेश

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। जियो को तीन हफ्तों में तीसरा हाई प्रोफाइल इंवेस्टर मिला है। विस्टा, जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये निवेश करेगा। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स का यह इन्वेस्टमेंट पिछले तीन हफ्तों के भीतर जियो प्लेटफॉर्म्स में तीसरा बड़ा इंवेस्टमेंट है।

जियो प्लेटफॉर्म्स का इक्विटी प्राइस 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स जियो प्लेटफॉर्म्स में किए इस निवेश के साथ ही रिलायंस और फेसबुक के बाद सबसे बड़ा निवेशक बन गया है। जियो प्लेटफॉर्म्स ने अग्रणी प्रौद्योगिकी निवेशकों से 60,596.37 करोड़ जुटाए हैं।

अप्रैल में हुए फेसबुक निवेश के मुकाबले विस्टा का निवेश 12.5 प्रतिशत प्रीमियम पर हुआ है। इस सप्ताह की शुरुआत में जियो में सिल्वर लेक द्वारा निवेश किया गया था। वह निवेश भी फेसबुक सौदे से प्रीमियम पर था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने विस्टा के निवेश पर कहा, विस्टा का एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, यह दुनिया भर के बड़े विशिष्ट टेक निवेशकों में से एक है।

उन्होंने आगे कहा, हमारे अन्य भागीदारों की तरह, विस्टा भी हमारे साथ समान विजन साझा करती है। जो सभी भारतीयों के लाभ के लिए भारतीय डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करने और ट्रांस्फॉर्मेशन का विजन है।

विस्टा के अध्यक्ष और सीईओ रॉबर्ट एफ स्मिथ ने कहा, हम डिजिटल सोसाइटी की क्षमता में विश्वास रखते हैं, वह डिजिटल सोसाइटी जिसका निर्माण जियो भारत के लिए कर रहा है।

उन्होंने रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की प्रशंसा करते हुए आगे कहा, एक वैश्विक लीडर रूप में मुकेश की दूर²ष्टि ने डेटा क्रांति को आगे बढ़ाया है। हम जियो प्लेटफार्मों से जुड़ने पर रोमांच महसूस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विस्टा इक्विटी पार्टनर्स एक अमरिकी निवेश फर्म है जो विशेष रूप सेतकनीक और सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश करती है। विस्टा दुनिया की 5वीं बड़ी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी है। जिसका कम्युलेटिव कैपिटल कमिटमेंट 57 बिलियन डॉलर से अधिक का है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर निवेश में कंपनी का 20 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। विस्टा पोर्टफोलियो की भारत में स्थित कंपनियों में 13,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

Created On :   8 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story