आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 30 जून तक बढ़ी

Last date for filing income tax returns extended till June 30
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 30 जून तक बढ़ी
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 30 जून तक बढ़ी
हाईलाइट
  • आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 30 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना के प्रकोप के कारण लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है। यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दी गई।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने टीडीएस जमा में विलंब पर ब्याज दर 18 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी कर दिया है।

सरकार ने आधार और पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश में आर्थिक गतिविधियां थम सी गई है और राज्यों ने लॉकडाउन कर रखा है। इन हालात को देखते हुए सरकार ने आयकरदाताओं को आयकर रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाकर राहत दी है।

वित्तमंत्री ने कहा कि जल्द ही आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी।

Created On :   24 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story