लेनोवो तीन साल में 12 हजार आरएंडडी पेशेवरों को करेगा नियुक्त
- कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आरएंडडी को विशेष महत्व दिया जायेगा
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने अगले तीन साल में 12 हजार शोध एवं विकास (आरएंडडी) पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना बनायी है। लेनोवो ने साथ ही वर्ष 2050 तक कंपनी के नेट-जीरो होने का खाका भी तैयार किया है। नेट-जीरो का मतलब है कि ग्रीन हाउस गैस का उर्त्सजन लगभग न करना। कंपनी इस लक्ष्य के पूरा करने के लिये विज्ञान संबंधी पहलों को लागू करेगी।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी युआनकिंग यांग ने सोमवार को जारी बयान में कहा, मेरा इरादा लेनोवो को दुनिया की अग्रणी आईसीटी (सूचना एवं कंप्यूटर प्रौद्योगिकी) बनाने का है। हमारा मकसद प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल करना, लाभ कमाना, शोध करना और लगातार इनोवेशन करते रहना है।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आरएंडडी को विशेष महत्व दिया जायेगा। इसमें दोगुना निवेश किया जायेगा और अगले तीन साल में 12 हजार पेशेवरों की भर्ती की जायेगी। कंपनी में गत वित्त वर्ष के दौरान आरएंडडी सेक्टर में करीब पांच हजार पेशेवरों को नियुक्त किया गया है।कंपनी ने बताया कि आरएंडडी टीम नये उत्पादों और बिजनेस मॉडल पर काम करेगी।
आईएएनएस
Created On :   5 April 2022 1:30 PM IST