2025 तक लाखों की तादाद में इंसानों की जगह लेंगी मशीनें : डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट

Machines will replace millions of humans by 2025: WEF report
2025 तक लाखों की तादाद में इंसानों की जगह लेंगी मशीनें : डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट
2025 तक लाखों की तादाद में इंसानों की जगह लेंगी मशीनें : डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट
हाईलाइट
  • 2025 तक लाखों की तादाद में इंसानों की जगह लेंगी मशीनें : डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। भविष्य में नई-नई तकनीकों की मदद से जैसे-जैसे देश व दुनिया का विकास होता जाएगा, वैसे-वैसे इंसानों की नौकरियां भी खतरे में पड़ती जाएंगी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) या विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले वर्षो में 8.7 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।

फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2020 में हालांकि यह भी बात सामने आई है कि 9.7 करोड़ कई नई ऐसी भूमिकाओं का भी विकास होगा, जो मानव, मशीनें और नई प्रक्रियाओं के बीच सामंजस्य लाने में मददगार साबित होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि आने वाले समय में जिन नई नौकरियों का विकास होगा, वे खत्म हो रही नौकरियों पर हावी रहेंगी, ठीक बीते वर्षो के विपरीत, जहां नौकरियों का निर्माण धीमा रहा, जबकि नौकरियों के खत्म होने के आंकड़ों में तेजी देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि नियोक्ताओं को इस बात की उम्मीद है कि साल 2025 तक कार्यबल में 15.4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की गिरावट आएगी और साथ ही नए कामों में भी 7.8 फीसदी से लेकर 13.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

इसमें आगे बताया गया, इन आंकड़ों के आधार पर हम अनुमान लगाते हैं कि 2025 तक 8.7 करोड़ नौकरियां इंसानों से मशीनों में विस्थापित होंगी, जबकि 9.7 करोड़ नई भूमिकाओं का इजात होगा, जो कि मशीन, इंसानी कार्यबल और नई प्रक्रियाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करता हुआ दिखाई देगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   21 Oct 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story