आरबीआई के फैसले पर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया, 1 फीसदी चढ़े, सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Markets positive reaction to RBIs decision, 1% rise, Sensex, Nifty (Roundup)
आरबीआई के फैसले पर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया, 1 फीसदी चढ़े, सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
आरबीआई के फैसले पर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया, 1 फीसदी चढ़े, सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी का माहौल बना रहा। खासतौर से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे आने पर शेयर बाजार की प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक रही और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जोरदार तेजी आई। हालांकि बाद में सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 362 अंक चढ़कर 38000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी 98 अंकों की बढ़त के साथ 11,200 पर ठहरा।

आरबीआई ने प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन गैरबैंकिंग वित्तीय कंपनियों यानी एनबीएफसी को सपोर्ट करने के उपायों समेत जो कुछ घोषणाएं की उससे बाजार में तेजी का माहौल बना।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 362.12 अंकों यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 38,025.45 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 98.50 अंकों यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 11,200.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.47 अंकों की तेजी के साथ 37,946.80 पर खुला और 38,221.40 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,755.10 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 84.05 अंकों की तेजी के साथ 11,185.70 पर खुला और 11,256.80 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,127.30 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 106.59 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 14,016.85 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 132.65 अंकों यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 13,562.23 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी रही जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (3.82 फीसदी), इन्फोसिस (2.60 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.54 फीसदी), एचसीएल टेक (2.49 फीसदी) और टीसीएस (2.16 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (0.75 फीसदी),बजाज ऑटो (0.67 फीसदी), भारती एयरटेल (0.60फीसदी), एलएंडटी (0.44 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी रही जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में आईटी (2.21 फीसदी), टेक (1.76 फीसदी), एफएमसीजी (1.37 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.22 फीसदी), और धातु (1.18 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टरों में टेलीकॉम (0.31 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.29 फीसदी) और पावर (0.09 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,086 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1706 शेयरों में तेजी रही जबकि 1191 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 189 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

आरबीआई ने हालांकि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन आर्थिक विकासपरक अपने समायोजी रुख बरकरार रखने का फैसला लिया। आरबीआई ने रेपो रेट चार फीसदी पर स्थिर रखा और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी में भी कोई फेरबदल नहीं किया।

-पीएमजे

Created On :   6 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story