श्रीराम एएमसी की 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा मिशन1

Mission 1 to buy 23% stake in Shriram AMC
श्रीराम एएमसी की 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा मिशन1
मंजूरी श्रीराम एएमसी की 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा मिशन1
हाईलाइट
  • इस सौदे को सेबी की मंजूरी अभी नहीं मिली है

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेरिका आधारित मिशन 1 इन्वेस्टमेंट को बेचने की मंजूरी दे दी। मिशन 1.35 करोड़ रुपये में श्रीराम एएमसी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।

इस सौदे के तहत मिशन 1 18 माह के भीतर कंपनी के कंप्लसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर और वारंट 124.30 रुपये प्रति शेयर के कन्वर्जन प्राइस पर लेगा। इस सौदे को सेबी की मंजूरी अभी नहीं मिली है।

आईएएनएस

Created On :   2 Feb 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story