जनवरी में 8.96 लोगों को मिला रोजगार, सितंबर 2017 के बाद सबसे ज्यादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेरोल के नए आंकड़ों के अनुसार फॉर्मल सेक्टर में नेट इम्प्लॉयमेंट जनरेशन 17 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जनवरी में यह 8.96 लाख रहा। पिछले साल की तुलना में यह 131 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल जनवरी में यह 3.87 लाख था। आंकड़े बताते हैं कि सितंबर, 2017 से जनवरी 2019 के दौरान करीब 76.48 लाख नये अंशधारक जुड़े। इससे पता चलता है कि पिछले 17 महीनों में संगठित क्षेत्र में कई रोजगार सृजित हुए।
ईपीएफओ पेरोल के नए आंकड़ों के अनुसार जनवरी-2019 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 8,96,516 रही। सितंबर 2017 के बाद यह सबसे ज्यादा है। इसमें 22 से 25 साल के आयु वर्ग के 2.44 लाख और 18 से 21 साल के आयु वर्ग के 2.24 लाख अंशधारक है।
इस बीच, ईपीएफओ ने अपने दिसंबर 2018 के आंकड़ों को संशोधित किया है। पहले जहां दिसंबर महीने में 7.16 लाख रोजगार सृजित होने की बात कही गई थी वहीं इसे घटाकर 7.03 लाख कर दिया गया है। ईपीएफओ ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2018 की अवधि के दौरान क्युमुलेटिव बेसिस पर रोजगार के आंकड़े को भी संशोधित किया है। संशोधित आंकड़े के अनुसार इस दौरान 67.52 लाख रोजगार सृजित हुए जबकि पूर्व में इसके 72.32 लाख रहने का अनुमान जताया गया था।
बता दें कि ईपीएफओ के नए अंशधारकों का डाटा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के आधार पर कैल्कुलेट किया जाता है। जबकि अंशधारकों के बाहर निकलने का डाटा व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों द्वारा प्रस्तुत दावों के आधार पर किया जाता है।
Created On :   22 March 2019 8:46 PM IST