यूपी में नए आईटीआई और पॉलिटेक्निक थ्री पी आधार पर होंगे संचालित

New ITIs and polytechnics to be operated on three-p basis in UP
यूपी में नए आईटीआई और पॉलिटेक्निक थ्री पी आधार पर होंगे संचालित
यूपी में नए आईटीआई और पॉलिटेक्निक थ्री पी आधार पर होंगे संचालित
हाईलाइट
  • यूपी में नए आईटीआई और पॉलिटेक्निक थ्री पी आधार पर होंगे संचालित

लखनऊ , 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बनने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और पॉलिटेक्निक संस्थानों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (थ्री पी) मॉडल पर संचालित किया जाएगा। योगी सरकार ने इस पर बाई सर्कुलेशन प्रस्ताव को पास कर दिया है।

अभी यूपी में करीब 40 आईटीआई और 51 पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। पहले चरण में करीब 15-15 आईटीआई व पॉलिटेक्निक थ्री पी मॉडल पर चलाने पर सहमति बनी है। इनके अनुभवों को देखकर आगे और संस्थानों को थ्री पी मॉडल पर चलाया जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार बिल्डिंग तय सर्किल रेट के हिसाब से निजी संस्थाओं को लीज पर देगी। संस्थानों को चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षक व कर्मियों को निजी संस्था तय मानकों के अनुसार अपने स्तर पर रखेगी। फिलहाल इन संस्थानों के शुरू होने से विद्यार्थियों को और राहत मिलेगी। उन्हें पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इसके अलावा गोरखपुर में नए कलेक्ट्रेट भवनों का निर्माण कराने के लिए पुराने, जर्जर व निष्प्रयोज्य हो चुके कलेक्ट्रेट भवन को ध्वस्त करने और ध्वस्तीकरण के बाद मलबे से प्राप्त होने वाली लगभग 86 लाख रुपये की धनराशि को बट्टे-खाते में डालने की स्वीकृति हुई है।

वीकेटी/आरएचए

Created On :   10 Oct 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story