पॉड टैक्सी और मेट्रो से पहुंच सकेंगे नोएडा एयरपोर्ट, मेट्रो कॉरिडोर में बनेंगे 6 स्टेशन
- सेक्टर 29 से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बनाने में 18 महीने लगेंगे
डिजिटल डेस्क, नोएडा। यमुना प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पॉड टैक्सी और मेट्रो की लाइन बिछाएगा। नॉलेज पार्क 2 को एयरपोर्ट तक जोड़ा जाएगा और जिले में पहली बार 4.18 किलोमीटर अंडरग्राउंड लाइन बिछेगी। करीब 36 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा। इस परियोजना पर करीब 5329 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और छह मेट्रो स्टेशन बनेंगे।
वहीं, पॉड टैक्सी योजना को पहले चरण में फिल्मसिटी और आसपास के क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा। इन दोनों परिजनों की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। 24 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों प्रस्ताव शासन को भेज दिए जाएंगे।
प्राधिकरण ने भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोप वे कॉर्पोरेशंस एयरपोर्ट टैक्सी प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई है। इसमें फिल्म सिटी रबूपुरा का कुछ भाग, सेक्टर 34 का कुछ भाग, टॉय पार्क, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर 29 व 32 के जंक्शन पर सेक्टर 32, अपैरल पार्क, सेक्टर 29, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर 29 व 32 का जंक्शन, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, 60 मीटर चौड़ी सड़क का जंक्शन और जेवर एयरपोर्ट के पास स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं।
इस योजना पर 862 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पॉड टैक्सी के लिए डबल ट्रैक बनाने में एक साल लगेगा। यह टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसका किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर रखने की योजना है।
नॉलेज पार्क को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए डीएमआरसी ने मेट्रो लाइन का डीपीआर तैयार की है। सेक्टर 29 से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बनाने में 18 महीने लगेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Aug 2022 11:00 AM IST