एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट को नियामकीय मंजूरी

By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2019 6:30 PM IST
एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट को नियामकीय मंजूरी
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) ने मंगलवार को कहा कि गुजरात इंटरनेशनल फायनेंस टेक-सिटी (जीआईएफटी) में एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के लिए उनके संयुक्त प्रस्ताव को नियामकीय मंजूरी मिल गई।
एक बयान में कहा गया है कि वैधानिक नियामकों से एनएससी और एसजीएक्स के संयुक्त प्रस्ताव को नियामकीय मंजूरी प्राप्त हो गई है।
बयान में कहा गया है, प्रस्तावित एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट का लक्ष्य जीआईएफटी में निफ्टी के उत्पादों की ट्रेडिंग को एक साथ लाना और अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू बाजार साझेदारों के जरिए तरलता का एक विशाल पूल सृजित करना है।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 12:00 AM IST
Next Story