चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर

Onions imported from China stabilize onion prices in Nepal
चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर
चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर

बीजिंग, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर हुई है। भारतीय प्याज की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से नेपाल में प्याज की कीमत 240 रुपये किलो तक जा पहुंची थी। अब चीनी प्याज आने से औसत खुदरा मूल्य 190 रुपये प्रति किलोग्राम है।

नेपाल के कृषि और पशुपालन विकास मंत्रालय के अधीन नेपाल की कालीमाटी फल और सब्जी विकास समिति ने कहा कि इस बाजार में 11 दिसंबर को घोषित चीनी प्याज का औसत खुदरा मूल्य 190 रुपये प्रति किलोग्राम है।

इस समिति का कार्य काठमांडू के सबसे बड़े कालीमाटी फल और सब्जी बाजार का प्रबंधन करना, वास्तविक समय में फल और सब्जी का थोक और खुदरा मूल्य जारी करना और बाजार की निगरानी करना है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले जुलाई में नेपाल के बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी, जबकि नवंबर तक 240 रुपये तक जा पहुंची। बताया गया है कि असामान्य वर्षा की वजह से इस साल भारत में प्याज के उत्पादन में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई।

भारत सरकार ने 29 सितंबर से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों पर बड़ा प्रभाव पड़ा। कालीमाटी फल और सब्जी विकास समिति के आंकड़ों के अनुसार, पहले नेपाल के बाजार में 90 प्रतिशत से अधिक प्याज भारत से मंगवाया जाता था। आजकल प्रति दिन लगभग चालीस टन चीनी प्याज का नेपाली बाजार में प्रवेश हो रहा है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   12 Dec 2019 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story