बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 59 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 48.10 अंक की बढ़त के साथ 17673.80 पर खुला
- सेंसेक्स 167.49 अंक की बढ़त के साथ 59350.71 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (04 जनवरी 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.49 अंक यानी कि 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 59350.71 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 48.10 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 17673.80 के स्तर पर खुला।
तेल कंपनियों ने जारी कर दिए आज के रेट, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (03 जनवरी 2022, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 58,564 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 96 अंकों की बढ़त के साथ 17,450 के स्तर पर खुला था।
शाम को भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 929 अंकों की बढ़त के साथ 59,183 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 271 अंकों की बढ़त के साथ 17,625 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   4 Jan 2022 10:00 AM IST