Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 700 अंकों की तेजी, 14700 के ऊपर निफ्टी

Opening bell: Sensex rises by 700 points, Nifty above 14,700
Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 700 अंकों की तेजी, 14700 के ऊपर निफ्टी
Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 700 अंकों की तेजी, 14700 के ऊपर निफ्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार मार्च माह और कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (01 मार्च, सोमवार) मजबूती के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 647.72 अंकों की बढ़त के साथ 49,747.71 पर खुला और 49,798.45 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,485 रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 173.35 अंकों की तेजी के साथ 14,702.50 पर खुला और 14,732.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,638.85 रहा।

मार्च के पहले दिन आमजन को मिली राहत, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

आज महिन्द्रा एंड महिन्द्र, पॉवरग्रिड, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, ONGC, कोटक बैंक, एसिएन्ट पैंट, बजाज फाइनेंस, HDFC, HCL टेक और एक्सिस बैंक के शेयर में वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि, भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट रही।

आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले करीब 700 अंको की तेजी के साथ 49,798 तक चढ़ा और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,732 तक उछला।

सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.36 बजे बीते सत्र से 620.64 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 49,720.63 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 137.15 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 14,666.30 पर बना हुआ था।
 

Created On :   1 March 2021 4:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story