Opening bell: लगातार दूसरे दिन गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

Opening bell: share market opened on decline, Sensex slipped 400 points
Opening bell: लगातार दूसरे दिन गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का
Opening bell: लगातार दूसरे दिन गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 मार्च, शुक्रवार) भी गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400.18 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 50445.90 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.30 अंक यानी 0.72 फीसदी नीचे 14972.50 के स्तर पर खुला। बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट आई है। 

... तो और बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 332.14 अंक (0.65 फीसदी) नीचे 50513.94 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 164.85 अंक (1.08 फीसदी) नीचे 15080.75 के स्तर पर था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टेक महिंद्रा, ONGC, NTPC, मारुति, HCL टेक और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं रिलायंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, HDFC, HDFC बैंक, ICICI बैंक और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।

8.5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल !

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, FMCG, IT, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

Created On :   5 March 2021 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story