पेट्रोल 19 तो डीजल 20 पैसे हुआ सस्ता, जानिए मंत्री की जुबानी महंगे तेल की कहानी

Petrol 19, diesel 20 paise cheaper, know how oil prices increases
पेट्रोल 19 तो डीजल 20 पैसे हुआ सस्ता, जानिए मंत्री की जुबानी महंगे तेल की कहानी
पेट्रोल 19 तो डीजल 20 पैसे हुआ सस्ता, जानिए मंत्री की जुबानी महंगे तेल की कहानी
हाईलाइट
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं।
  • दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 70.27 रुपये खर्च करने होंगे।
  • दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल के दाम 20 पैसे सस्ता हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार सस्ते हो रहे कच्चे तेल का असर भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पर दिख रहा है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता हो गया है। वहीं, इस दौरान डीजल के दाम 20 पैसे घटे है। राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 70.27 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि शुक्रवार को दाम 70.46 रुपए प्रति लीटर थे। वहीं, माना जा रहा है कि सरकार आम चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं, इसीलिए पेट्रोल-डीज़ल सस्ता हुआ है। आपको बता दें कि लीबिया की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन तेजी से बढ़ गया है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम 40 फीसदी तक कम हो गए हैं। अक्टूबर में कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल था, जो कि अब 58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

 

क्यों है तेल महंगा मंत्री ने बताई थी वजह

लोकसभा में एक लिखित जवाब में 19 दिसंबर को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि पेट्रोल पर टैक्स और डीलर्स कमिशन उसकी कीमत का 96.9 फीसदी और डीजल पर 60.3 फीसदी को बढ़ा देते हैं।  अगर टैक्स और डीलर्स के कमिशन को हटा दिया जाए, तो दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है।

बता दें कि इस हफ्ते में 19 दिसंबर को पेट्रोल की रिटेल कीमत प्रति लीटर 70.63 रुपए थी। इसमें 17.98 रुपए एक्साइज ड्यूटी, 15.02 रुपए स्टेट वैट और 3.59 रुपए डीलरों का कमिशन शामिल है। वहीं, 19 दिसंबर को डीजल की प्रति लीटर कीमत 64.54 रुपए थी, जिसमें सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 13.83 रुपए, स्टेट वैट 9.51 रुपए तथा डीलरों का कमिशन 2.53 रुपए शामिल है। 

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की किमत शेयर मार्केट की तरह बढ़ती-घटती रहती हैं।  देशभर में ईंधन की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि उनपर राज्यों में वैट अलग-अलग है। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में पेट्रोल पर 25,318.1 करोड़ और डीजल पर 46,548.8 करोड़ रुपए की एक्साइज ड्यूटी की वसूली की है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए अक्टूबर में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। 

Created On :   22 Dec 2018 7:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story