रेलवे की पूछताछ सेवा 13 की मध्यरात्रि को 3 घंटे बंद रहेगी

Railway inquiry service will be closed for 3 hours on midnight of 13
रेलवे की पूछताछ सेवा 13 की मध्यरात्रि को 3 घंटे बंद रहेगी
रेलवे की पूछताछ सेवा 13 की मध्यरात्रि को 3 घंटे बंद रहेगी

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। रेलवे ने बताया कि 13 /14 जून की मध्यरात्रि तीन घंटे 30 मिनट के लिए पी.आर.एस. पूछताछ सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि इस दौरान पी.एन.आर कम्प्रेशन गतिविधि कार्य होगा, जिसकी वजह से दिल्ली पी.आर.एस की सभी सेवाएं अर्थात आरक्षण, निरस्तीकरण, चाटिर्ंग, काउंटरों तथा दूरभाष संख्या 139 पर पी.आर.एस पूछताछ, इंटरनेट बुकिंग और इलेक्ट्रॉनिक डिपोजिट रिसीट सेवाएं बाधित रहेगी।

यह सेवा 13.06.2020 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 14.06.2020 को तड़के 03.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

Created On :   12 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story