रेलवे करेगा अब डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी

Railways will now do door-to-door parcel delivery
रेलवे करेगा अब डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी
पायलेट प्रोजेक्ट रेलवे करेगा अब डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी
हाईलाइट
  • पायलट प्रोजेक्ट की पहली सेवा 31 मार्च
  • 2022 को सूरत से वाराणसी तक शुरू हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे अब देशभर में डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी की सुविधा भी मुहैया करायेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि रेलवे अब पार्सल के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहा है। इससे पार्सल सेक्टर में भी तेजी आएगी। हालांकि पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी गई है।

दरअसल भारतीय डाक और भारतीय रेलवे का एक संयुक्त पार्सल उत्पाद (जेपीपी) विकसित किया जा रहा है, जिसमें डाक विभाग द्वारा फस्र्ट-माइल और लास्ट-मील कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, और स्टेशन से स्टेशन तक इंटरमीडिएट कनेक्टिविटी रेलवे के माध्यम से की जाएगी।

जेपीपी का उद्देश्य संपूर्ण पार्सल हैंडलिंग समाधान प्रदान करके व्यवसाय-से-व्यवसाय और व्यवसाय-से-ग्राहक बाजार को लक्षित करना है, मतलब साफ है कि प्रेषक के परिसर से उठाकर, प्राप्तकर्ता को बुकिंग और डोर-स्टेप डिलीवरी तक की जिम्मेदारी अब रेलवे की होगी।

भारतीय रेलवे और भारतीय डाक द्वारा जेपीपी पायलट परियोजना के आधार पर शुरू किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट की पहली सेवा 31 मार्च, 2022 को सूरत से वाराणसी तक शुरू हो गई है।

आईएएनएस

Created On :   6 April 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story