छठवें दिन पेट्रोल में 10 तो डीजल में 7 पैसे कम, मुंबई में पेट्रोल अब भी 87 के करीब

छठवें दिन पेट्रोल में 10 तो डीजल में 7 पैसे कम, मुंबई में पेट्रोल अब भी 87 के करीब
हाईलाइट
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 रुपए 34 पैसे तो डीजल 74 रुपए 85 पैसे प्रतिलीटर
  • मंगलवार तक पेट्रोल में 1 रु. 49 पैसे और डीजल में 84 पैसे कम किए गए
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपए 81 पैसे तो डीजल 78 रुपए 46 पैसे प्रतिलीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने छठवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की है। मंगलवार को पेट्रोल में 10 पैसे तो डीजल में 07 पैसे की कटौती की गई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74 रुपए 85 पैसे प्रतिलीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपए 81 पैसे तो डीजल की कीमत 78 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल की कीमत में मंगलवार तक 1 रुपए 49 पैसे और डीजल की कीमत में 84 पैसे कम किए गए हैं।


बता दें कि इससे पहले लगातार दो हफ्तों से ईंधन की कीमतों में इजाफा हो रहा था। सबसे पहले गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 21 पैसे तो डीजल में 11 पैसे की कटौती की थी। इसके बाद अगले ही दिन शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 24 पैसे तो डीजल के 10 पैसे घटाए गए। तीसरे दिन शनिवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की कीमत 12 पैसे कम की गई। चौथे दिन रविवार को पेट्रोल में 25 पैसे तो डीजल में 17 पैसे कम किए गए। इसके बाद पांचवे दिन सोमवार को पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के दाम 27 पैसे कम हुए। 

कटौती के बाद लगातार बढ़ रहे थे दाम
इससे पहले 14 दिनों तक कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 23 अक्टूबर को 14 दिनों बाद कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपए 83 पैसे और डीजल 75 रुपए 69 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा था। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के कारण मोदी सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। मोदी सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दामों पर 2.50 रुपए की कटौती की थी। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते रहे।

 

 

 

 

Created On :   23 Oct 2018 2:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story